गांव से लेकर शहर तक घाटों की हो रही साफ-सफाई
लोक आस्था का महान पर्व छठ पूजा की तैयारी में जिलावासी जोर शोर से लग गये हैं. सूर्योपासना के पर्व छठ को लेकर श्रद्धालुओं की आस्था देखते ही बन रही है.
अरवल. लोक आस्था का महान पर्व छठ पूजा की तैयारी में जिलावासी जोर शोर से लग गये हैं. सूर्योपासना के पर्व छठ को लेकर श्रद्धालुओं की आस्था देखते ही बन रही है. शनिवार को चार दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ नहाय खाय के साथ हो जायेगा. छठ व्रती रविवार को खरना करेंगे और सोमवार कि शाम को अस्तचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य प्रदान करेंगे. मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य प्रदान कर व्रत का समापन हो जायेगा. छठ पूजा को लेकर गांव से लेकर शहर तक श्रद्धालु घाटों की साफ सफाई में जुट गए है. वही नगर परिषद द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में पड़ने वाला सोन नदी तट की साफ सफाई में लग गया है. मालूम हो की नगर परिषद क्षेत्र में पड़ने वाले घाटों की साफ सफाई का जिम्मेवारी नगर परिषद करता है. वही ग्रामीण क्षेत्र में पड़ने वाले घाटों की साफ सफाई ग्रामीण खुद करते है. कहीं पर ग्रामीण सामूहिक साफ सफाई करते है तो कहीं कहीं दो चार चार के ग्रुप बनाकर अलग अलग करते है. दीपावली समाप्त होने के साथ ही लोग महापर्व छठ की तैयारियों में जुट गये हैं. छठ महापर्व को लेकर अब गांव- गांव में उल्लास दिखने लगा है. इस पर्व को देखते हुए गांवों के लोग खुद ही छठ घाट की सफाई में लग गए हैं. घाट की सफाई से लेकर छठ की प्रतिमूर्तियों के रंगरोगन का कार्य तेज हो गया है. नदियों नालों और तालाबों व पोखरों में व्रत धारण करने वालों के उतरने के लिए स्लोप बनाने का काम भी शुरू हो गया है. इसी के साथ ही गांव गांव में छठी मइया के गीत भी गूंजने लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
