Jehanabad : राजनीतिक दलों के सामने इवीएम और वीवीपैट का किया गया प्रथम रैंडमाइजेशन
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रथम रैंडमाइजेशन के माध्यम से प्रथम स्तरीय जांच में सही पाये गये इवीएम व वीवीपैट को विधानसभावार यादृच्छिक रूप से आवंटित किया जाता है.
अरवल. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रथम रैंडमाइजेशन के माध्यम से प्रथम स्तरीय जांच में सही पाये गये इवीएम व वीवीपैट को विधानसभावार यादृच्छिक रूप से आवंटित किया जाता है. प्रथम रैंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल इवीएम मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से संपन्न होता है. इससे संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश भारत निर्वाचन आयोग के मैन्युअल ऑन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में वर्णित है, जो भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध है. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान उपयोग की जाने वाली इवीएम व वीवीपैट का प्रथम रैंडमाइजेशन”””””””” अरवल जिला में 13 अक्टूबर को एनआइसी समाहरणालय अरवल में विधानसभा अरवल व कुर्था के अनुसार की गयी. जिले में प्रथम रैंडमाइजेशन राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस दौरान आप, बसपा, भाजपा, जदयू, रालोजपा, लाजपा, राजद, रालोसपा सहित अन्य राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित थे. प्रथम रैंडमाइजेशन पूर्ण होने के बाद विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित इवीएम व वीवीपैट की जिला निर्वाचन पदाधिकारी व उपस्थित दलों के प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षरित सूची सभी राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय कार्यालय में उपलब्ध कराया गया. इस सूची के अनुसार इवीएम एवं वीवीपैट को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन पदाधिकारियों को आगामी निर्वाचन में उपयोग के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. इसके उपरांत संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित स्ट्रॉग रूम में मान्यता प्राप्त दलों प्रतिनिधियों की उपस्थिति में भंडारित कर दिया जाएगा. अभ्यर्थियों की सूची को अंतिम रूप दिये जाने के बाद प्रथम रैंडमाइजेशन में चयनित ईवीएम एवं वीवीपैट की सूची अभ्यर्थियों को भी उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
