Jehanabad : सब्जी मंडी जाने वाली सड़क पर टूटी पुलिया का किया गया निर्माण

शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 22 से सब्जी मंडी जाने वाली सड़क पर पीली कोठी के निकट बनी ध्वस्त पुलिया का निर्माण फिर से कराया गया है. इस रूट पर चलने वाले लोग और वाहन चालक ने राहत की सांस ली है, क्योंकि पुलिया के ध्वस्त होने के कारण इस रूट से सब्जी मंडी की ओर जाने वाले वाहनों का परिचालन ठप हो गया था.

By MINTU KUMAR | November 23, 2025 10:09 PM

जहानाबाद

. शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 22 से सब्जी मंडी जाने वाली सड़क पर पीली कोठी के निकट बनी ध्वस्त पुलिया का निर्माण फिर से कराया गया है. इस रूट पर चलने वाले लोग और वाहन चालक ने राहत की सांस ली है, क्योंकि पुलिया के ध्वस्त होने के कारण इस रूट से सब्जी मंडी की ओर जाने वाले वाहनों का परिचालन ठप हो गया था. लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. सब्जी मंडी एक प्रमुख स्थल है जहां शहर के चारों ओर से लोग खरीदारी करने के लिए यहां आते हैं. इस रास्ते पर पुलिया के ध्वस्त हो जाने से बाइक को छोड़कर कोई भी वाहन इस ओर नहीं जा पा रहा था. पुलिया ध्वस्त होने से आसपास के लोगों में आक्रोश व्याप्त था.

आसपास के लोगों के अनुसार इस पर पिकअप चढ़ाने से पुलिया ध्वस्त हुई थी जिस ओर से पिकअप चढ़ी थी उस ओर का आधा हिस्सा नीचे बैठ गया था. बाद में काफी मशक्कत के बाद पिकअप को धंसी हुई पुलिया से बाहर निकाला गया था. उसके बाद से राष्ट्रीय राजमार्ग 22 से पीली कोठी होते हुए सब्जी मंडी की ओर जाने वाले वाहनों का परिचालन बंद हो गया था. वाहनों को सटी मोड होकर सब्जी मंडी की ओर जाना पड़ता था. इसके अलावा सब्ज़ी लदी हुई छोटी गाड़ियां जैसे पिकअप, टेंपो अथवा ठेला शिवाजी पथ में लगाकर वहां से मजदूरों के द्वारा सब्जी मंडी में सब्जियां ले जाई जा रही थीं. पुलिया टूटने के कारण वाहनों का परिचालन तो ठप हुआ ही बाइक साइकिल अथवा पैदल सब्जी मंडी जाने वाले लोगों को भी पुलिया टूटने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. आसपास के लोग बताते हैं कि पुलिया का निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था जिसके कारण मात्र पिकअप के चढ़ने से ही पुलिया ध्वस्त हो गई थी. यह सड़क इतनी चौड़ी ही नहीं है कि इस पर पिकअप से बड़ा वाहन गुजर सके. अगर 407 वाहन या छह छक्के के ट्रक पर सब्जी अथवा और कोई माल आता तो है उसे मटकोरी कुआं अथवा ट्रांसफाॅर्मर के निकट ही रोक कर ठेला से उसका माल सब्जी मंडी अथवा बाजार की ओर ले जाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है