Jehanabad : तीन दिन से लापता युवक का शव गांव के बधार से बरामद
थाना क्षेत्र के ककड़िया गांव से तीन दिन पूर्व लापता महेश यादव का शव बुधवार दोपहर गांव के बधार से बरामद किया गया. परिजनों ने सोमवार को उसकी गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज करायी थी और मंगलवार को टेहटा के पास एनएच-22 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था.
मखदुमपुर. थाना क्षेत्र के ककड़िया गांव से तीन दिन पूर्व लापता महेश यादव का शव बुधवार दोपहर गांव के बधार से बरामद किया गया. परिजनों ने सोमवार को उसकी गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज करायी थी और मंगलवार को टेहटा के पास एनएच-22 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था. शव मिलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गये और आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाया. मखदुमपुर थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेने का प्रयास कर रही है और परिजनों के बयान के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. महेश के भाइयों ने पुलिस की निष्क्रियता को घटना का कारण बताया और कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई होती तो महेश की जान बच सकती थी। मृतक की बेटी की शादी भी जल्द ही होने वाली थी. मृतक के पुत्र सुजीत कुमार ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. परिजन और ग्रामीण दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
