Jehanabad : बाइक सवार ने युवक को मारी ठोकर, घायल

रविवार की देर शाम पटना गया राष्ट्रीय मार्ग के मुस्सी गांव के समीप अज्ञात बाइक में सड़क किनारे खड़े एक युवक को जबरदस्त ठोकर मार दिया

By MINTU KUMAR | August 10, 2025 11:29 PM

मखदुमपुर. रविवार की देर शाम पटना गया राष्ट्रीय मार्ग के मुस्सी गांव के समीप अज्ञात बाइक में सड़क किनारे खड़े एक युवक को जबरदस्त ठोकर मार दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक मुस्सी गांव निवासी मनोहर कुमार बताया जाता है. इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि मनोहर सड़क किनारे खड़ा था, तभी तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात बाइक ने उन्हें जबरदस्त ठोकर मार दिया. भदसेरी में तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत काको. भेलावर ओपी क्षेत्र के भदसेरी गांव में तालाब में डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बालजोरीबिगहा गांव निवासी संजय मांझी शौच के लिए तालाब के पास गए थे तभी पैर फिसलने से वह तालाब के गहरे पानी में चला गया. हालांकि उनके साथ एक बच्चा भी था जो गांव में जाकर घटना की जानकारी ग्रामीणों को दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है