Jehanabad : सीएचसी में टीकाकरण भवन का छज्जा गिरा, बड़ा हादसा टला

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित टीकाकरण भवन का छज्जा मंगलवार को अचानक गिर पड़ा, जिससे टीकाकरण भवन के कमरे में रखे कई सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

By MINTU KUMAR | August 12, 2025 11:21 PM

कुर्था. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित टीकाकरण भवन का छज्जा मंगलवार को अचानक गिर पड़ा, जिससे टीकाकरण भवन के कमरे में रखे कई सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि जिस समय यह घटना घटी, उस समय टीकाकरण को लेकर एक भी बच्चा टीकाकरण केंद्र में नहीं पहुंचे थे. हालांकि उस समय अगर बच्चे टीकाकरण को लेकर पहुंचे होते तो बहुत बड़ी हादसा हो सकता था. जबकि प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में बच्चे टीकाकरण को लेकर उक्त केंद्र में पहुंचते हैं, लेकिन गनीमत यह रही कि घटना के समय एक भी बच्चे टीकाकरण को लेकर केंद्र पर नहीं पहुंच पाये थे. बता दें कि राज्य सरकार के भवन निर्माण के द्वारा कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कई बिल्डिंग को क्षतिग्रस्त घोषित कर दी गयी है, लेकिन अब तक इस जर्जर बिल्डिंग में कई कार्यालय संचालित हो रही है, जिससे कहीं न कहीं अप्रिय घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है. समय रहते इन क्षतिग्रस्त भवनों को हटाया नहीं गया तो आने वाले दिनों में किसी भी अप्रिय घटनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है