Jehanabad News : शौचालय निर्माण के विवाद में मारपीट, आक्रोशितों ने आगजनी कर किया जाम

सदर थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड नंबर 6 में दो गुटों के बीच शौचालय निर्माण को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद आपसी मारपीट की घटना सामने आयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 27, 2025 10:24 PM

अरवल. सदर थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड नंबर 6 में दो गुटों के बीच शौचालय निर्माण को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद आपसी मारपीट की घटना सामने आयी. सदर थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि विवाद के बाद एक पक्ष के लोगों ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने घटनास्थल पर अधिकारी भेजकर स्थिति की समीक्षा की. इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों और पहले पक्ष के लोगों के बीच कहा-सुनी बढ़ने पर मामला मारपीट तक पहुंच गया. इसके परिणामस्वरूप एक पक्ष के लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए एनएच 139 को पुराना पेट्रोल पंप के समीप कुछ घंटों के लिए जाम कर दिया और आगजनी की. पुलिस ने तुरंत स्थिति को नियंत्रण में लाते हुए जाम हटाया और मामला दर्ज कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. दूसरे पक्ष के लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही दोषियों को पकड़कर जेल भेजा जायेगा. पुलिस ने जनता से शांति बनाये रखने और किसी भी प्रकार की उग्र गतिविधि से बचने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है