Jehanabad : जानलेवा हमले के आरोपित को गिरफ्तार कर भेजा जेल
टेहटा थाना की पुलिस ने जानलेवा हमला करने के दो आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मंगलवार की शाम मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बगवार टोला बेलदारी पर से मारपीट करने का प्राथमिकी दर्ज किया गया था जिसमें अनुसंधानकर्ता मो यूनुस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
मखदुमपुर. टेहटा थाना की पुलिस ने जानलेवा हमला करने के दो आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मंगलवार की शाम मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बगवार टोला बेलदारी पर से मारपीट करने का प्राथमिकी दर्ज किया गया था जिसमें अनुसंधानकर्ता मो यूनुस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में बगवार टोला बेलदारी पर गांव निवासी नीतीश कुमार व राजीव कुमार शामिल है. साथ ही उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व ही बेलदारी पर गांव निवासी दल्लू चौहान ने प्राथमिकी दर्ज कराया था. आवेदन में उन्होंने बताया कि उनके बेटे के साथ गांव के कुछ लोग मारपीट की है. साथ ही जान मारने की नीयत से उसके ऊपर हमला किया गया है. उसी मामले में टेहटा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
