Jehanabad : कोचहसा राइस मिल के पास टेंपो पलटा, तीन छात्र जख्मी
इमामगंज-करपी पथ में कोचहसा राइस मिल के पास टेंपो दुर्घटना में तीन स्कूली छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी छात्र को स्थानीय लोगों ने टेंपो से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करपी में इलाज को लेकर भर्ती कराया.
वंशी
. इमामगंज-करपी पथ में कोचहसा राइस मिल के पास टेंपो दुर्घटना में तीन स्कूली छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी छात्र को स्थानीय लोगों ने टेंपो से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करपी में इलाज को लेकर भर्ती कराया. जख्मी छात्र भुआपुर गांव निवासी है. दुर्घटना के बाद जैसे ही जख्मी के परिजन को सूचना मिली तो दुर्घटनास्थल पहुंचे. परिजन से पूछे जाने पर बताया कि जख्मी में प्रीति कुमारी, आशीष रंजन तथा आयुष कुमार शामिल हैं. घर से भुआपुर मुख्य सड़क से टेंपो पर परिजन ने बैठाया. तीनों छात्र इमामगंज पुरानी बाजार स्थित स्कूल में पढ़ाई करने जा रहा था. इसी बीच कोचहसा राइस मिल के पास एकाएक टेंपो काफी तेजी के कारण अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गयी, जिसमें टेम्पो पर बैठा तीनों छात्र जख्मी हो गए. वहीं टेम्पो काफी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं चालक को भी मामूली चोटे आई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
