Jehanabd News : मखदुमपुर में टेंपो चालक ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म

शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे परीक्षा देकर एक छात्रा ट्रेन से मखदुमपुर स्टेशन पर उतरी जहां से वह अपने घर जाने के लिए टेंपो तलाश करने लगी.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 13, 2025 10:41 PM

मखदुमपुर. शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे परीक्षा देकर एक छात्रा ट्रेन से मखदुमपुर स्टेशन पर उतरी जहां से वह अपने घर जाने के लिए टेंपो तलाश करने लगी. इसी दौरान एक टेंपो चालक उसे रिजर्व करके पहुंचाने पर राजी हुआ. छात्रा टेंपो रिजर्व कर घर जाने लगी. इसी बीच टेंपो चालक ने आधे रास्ते में ले जाकर सुनसान जगह देख टेंपो को रोका और छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्म करने के बाद चालक ने छात्रा को मखदुमपुर बाइपास के समीप लाकर उतार दिया. पीड़ित छात्रा ने तत्परता दिखाते हुए टेंपो की तस्वीर अपने मोबाइल में खींच ली और सीधे मखदुमपुर थाने में जाकर आपबीती बतायी, घटना की सूचना पाकर मखदुमपुर थाने की पुलिस हरकत में आयी और मोबाइल से खींची तस्वीर में जो टेंपो का नंबर अंकित था, उसके आधार पर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. टेंपो चालक की पहचान भीमपुरा गांव निवासी वृज कुमार उर्फ छोटू के रूप में की गयी है, जो वर्तमान में मखदुमपुर में घर बनाकर रह रहा है. इस घटना की पुष्टि करते हुए घोसी एसडीपीओ 2 संजीव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही फौरन आरोपित टेंपो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं महज सात बजे शाम में ही टेंपो चालक द्वारा परीक्षा देकर लौट रही छात्रा के साथ इस तरह की घटना को लेकर पूरे दिन मखदुमपुर बाजार में चर्चा का विषय बना रहा. साथ ही अभिभावकों के मन में बच्ची को लेकर चिंता देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है