Jehanabad : तालाब में डूबने से किशोर की मौत

नहाय-खाय के दिन छठ पर्व की उमंग उस समय मातम में बदल गयी जब करपी थाना क्षेत्र के पाठकबिगहा तालाब में स्नान करने के दौरान 12 वर्षीय आदित्य कुमार की डूबने से मौत हो गयी. घटना उस वक्त हुई जब गांव के लोग छठ पर्व के मौके पर तालाब में स्नान कर रहे थे.

By MINTU KUMAR | October 25, 2025 11:13 PM

वंशी. नहाय-खाय के दिन छठ पर्व की उमंग उस समय मातम में बदल गयी जब करपी थाना क्षेत्र के पाठकबिगहा तालाब में स्नान करने के दौरान 12 वर्षीय आदित्य कुमार की डूबने से मौत हो गयी. घटना उस वक्त हुई जब गांव के लोग छठ पर्व के मौके पर तालाब में स्नान कर रहे थे. इसी दौरान पाठकबिगहा निवासी मंडल यादव का पोता आदित्य कुमार भी अन्य बच्चों के साथ स्नान करने पहुंचा. स्नान करते समय वह तालाब के गहरे हिस्से में चला गया और डूब गया. बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने तत्काल तालाब में कूदकर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थीं. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है