Jehanabad : फल्गु नदी में डूबने से किशोरी की गयी जान

शाहपुर पंचायत के खिरौटीगढ़ गांव के समीप फल्गु नदी में डूबने से सोमवार की संध्या एक किशोरी की मौत हो गयी. मृतका की पहचान खिरौटीगढ़ गांव निवासी बाढ़ू चौधरी की 15 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी के रूप में हुई है.

By MINTU KUMAR | October 14, 2025 11:19 PM

घोसी

. शाहपुर पंचायत के खिरौटीगढ़ गांव के समीप फल्गु नदी में डूबने से सोमवार की संध्या एक किशोरी की मौत हो गयी. मृतका की पहचान खिरौटीगढ़ गांव निवासी बाढ़ू चौधरी की 15 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार, रानी कुमारी सोमवार की शाम शौच के लिए नदी किनारे गयी थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह फल्गु नदी के गहरे पानी में जा गिरी. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उसे डूबते देखा तो शोर मचाया और बचाने का प्रयास किया, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण वे सफल नहीं हो सके. घटना की सूचना तुरंत घोसी थाने और अंचल अधिकारी को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया. सीओ सुधीर तिवारी के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. टीम ने करीब तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किशोरी का शव पानी से बाहर निकाला. घटनास्थल पर शव देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. इस हादसे से पूरे गांव में शोक का माहौल है. मृतका के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है