Jehanabad : पइन में डूबने से किशोरी की गयी जान
शकुराबाद थाना क्षेत्र के दारोगाबिगहा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 16 वर्षीय किशोरी सोनाली कुमारी की पइन में डूबने से मौत हो गयी.
रतनी.
शकुराबाद थाना क्षेत्र के दारोगाबिगहा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 16 वर्षीय किशोरी सोनाली कुमारी की पइन में डूबने से मौत हो गयी.
मृतक किशोरी दारोगाबिगहा गांव के निवासी मोहनकांत यादव की पुत्री थी. बताया जाता है कि सोनाली अपने परिवार के सदस्यों के लिए खाना लेकर खेत की ओर जा रही थी, जहां उसके परिजन धान की कटनी में व्यस्त थे. रास्ते में पइन के किनारे पैर फिसल जाने के कारण वह पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिर गयी और डूब गयी. जब काफी देर तक वह नहीं पहुंची, तो परिजनों ने उसे खोजने का प्रयास किया. पइन के किनारे पैर के निशान देखकर उन्हें शक हुआ और खोजबीन की, तब उन्हें सोनाली अचेत अवस्था में मिली. उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया. हालांकि, वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बाद में परिजनों को सौंप दिया. इस बीच, मुखिया प्रतिनिधि पंचदेव कुमार प्रभाकर ने मृतक के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और दुख से बेहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
