jehanabad news : ताड़ी व्यवसायी महाजुटान 27 को, सफलता की बनायी गयी रणनीति
jehanabad news : जिले के विभिन्न गांव में अखिल भारतीय पासी समाज द्वारा आयोजित 27 अप्रैल को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल मे ताड़ी व्यवसायी महाजुटान को सफल बनाने के लिए बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के नेतृत्व में रतनी प्रखंड के निकट एक बैठक का आयोजन किया गया
जहानाबाद. जिले के विभिन्न गांव में अखिल भारतीय पासी समाज द्वारा आयोजित 27 अप्रैल को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल मे ताड़ी व्यवसायी महाजुटान को सफल बनाने के लिए बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के नेतृत्व में रतनी प्रखंड के निकट एक बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता नीलकमल चौधरी ने की. बैठक में उपस्थित लोगों के बीच 27 अप्रैल को ताड़ी व्यवसायी महाजुटान में चलने के लिए आमंत्रित किया गया एवं वहां से इनका काफिला गुलाबगंज, सलेमपुर मठिया, भेवड़ सिकरिया, लरसा का दौरा कर लोगों के बीच 27 अप्रैल को पटना में होने वाले ताड़ी व्यवसाई महाजुटान में आमंत्रित किया गया. उसके बाद जहानाबाद के कनौदी पूर्वी मुहल्ला में एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं के द्वारा ताड़ी व्यवसायी महाजुटान पर होने वाले अत्याचार एवं नशाबंदी के नाम पर ताड़ी व्यवसाय को जेल में बंद लोगों को रिहा करने, ताड़ी व्यवसाय को कृषि उत्पाद का दर्जा दिलाने, एवं दुर्घटना होने पर उसका मुआवजा के प्रावधान ,के लिए विस्तृत चर्चा करते हुए 27 अप्रैल को होने वाले महाजुटान में भाग लेने का आह्वान बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में उनके साथ जनमुक्ति आंदोलन के महासचिव हरीलाल प्रसाद, उपाध्यक्ष संत प्रसाद, युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वंचित वर्ग मोर्चा के संयोजक डॉ रविकांत कुमार, सुदर्शन प्रसाद, प्रधानाध्यापक संजय यादव, संजय चौधरी , श्याम नारायण चौधरी, कालेश्वर चौधरी, महेश चौधरी, अवधेश चौधरी, बिगन चौधरी, सुनील कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
