Jehanabad : केमिकल से तैयार हो रहीं मिठाइयां बनीं जान की दुश्मन

अगर आपको मिठाई खाना पसंद है तो सावधान हो जाइए. कुर्था समेत आसपास के इलाकों में बिकने वाली मिठाइयां आपकी सेहत के लिए बड़ी खतरा साबित हो सकती हैं. द

By MINTU KUMAR | November 24, 2025 10:41 PM

कुर्था. अगर आपको मिठाई खाना पसंद है तो सावधान हो जाइए. कुर्था समेत आसपास के इलाकों में बिकने वाली मिठाइयां आपकी सेहत के लिए बड़ी खतरा साबित हो सकती हैं. दूध से बनें असली खोवा या छेना की जगह अब बाजार में मिलने वाले केमिकल पाउडर से मिठाई तैयार की जा रही है. बस पानी मिलाइए और मिनटों में खोवा या छेना तैयार. इसी नकली खोवा से मिठाइयां बनाकर दुकानों में खुलेआम बेची जा रही हैं. कुर्था बस स्टैंड, कुर्था बाजार, विद्रोही चौक, सकुराबाद मोड़, मानिकपुर और मोतेपुर बाजार स्थित अधिकांश मिठाई दुकानों पर केमिकल से बनी मिठाइयों का साम्राज्य फैल चुका है. उपभोक्ता अनजाने में जहरीला केमिकल अपने शरीर में पहुंचा रहे हैं, जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है. खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कभी इन दुकानों की जांच नहीं की जाती। यही कारण है कि दुकानदार बेखौफ होकर इन नकली मिठाइयों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है