Jehanabad : लूटा गया ट्रक पटना से बरामद, अपराधियों के खिलाफ छापेमारी जारी

राष्ट्रीय राजमार्ग अरवल-जहानाबाद पथ पर नगर थाना क्षेत्र के वभना मेला के समीप शनिवार रात हथियारबंद अपराधियों द्वारा लूटा गया

By MINTU KUMAR | December 1, 2025 10:57 PM

जहानाबाद

. राष्ट्रीय राजमार्ग अरवल-जहानाबाद पथ पर नगर थाना क्षेत्र के वभना मेला के समीप शनिवार रात हथियारबंद अपराधियों द्वारा लूटा गया ट्रक को पुलिस ने सोमवार को पटना के नदी थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने इसकी पुष्टि की. पुलिस के अनुसार, लूट में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गयी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. बरामद ट्रक में लदा लाखों रुपये के स्क्रैप माल अपराधियों ने अपने कब्जे से हटा दिया था और डर के कारण सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गया. घटना शनिवार रात पटना के बिहटा से जहानाबाद की ओर जा रहे स्क्रैप लदे ट्रक की थी. अपराधियों ने लग्जरी कार से ट्रक रोककर ड्राइवर को बंधक बनाया और करीब दो घंटे तक उसे गाड़ी में घुमाया. इसके बाद ट्रक और नकदी करीब 80 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया. ड्राइवर को सुबह होने पर हाथ-पैर बांधकर खलिहान में छिपा दिया गया. पुलिस ने जहानाबाद, नालंदा, पटना और फतुहा समेत कई स्थानों पर रेड अभियान चलाया, जिसके बाद ट्रक बरामद हुआ. पुलिस अब अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तकनीकी और स्थानीय सुरागों के आधार पर कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है