Jehanabad : राज्य स्तरीय टीम ने किया स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निरीक्षण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य उप केंद्र अदरखीबिगहा, खुडारी व जारू का राज्य स्तरीय टीम द्वारा नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड प्रमाणीकरण के लिए विस्तृत मूल्यांकन किया गया

By MINTU KUMAR | October 13, 2025 10:54 PM

हुलासगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य उप केंद्र अदरखीबिगहा, खुडारी व जारू का राज्य स्तरीय टीम द्वारा नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड प्रमाणीकरण के लिए विस्तृत मूल्यांकन किया गया. मूल्यांकन के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर प्रकाश सहित केंद्र के अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे. टीम ने सभी उपकेंद्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, मरीजों को दी जा रही सुविधाओं, साफ-सफाई, रिकॉर्ड संधारण और कर्मियों के कार्य निष्पादन की बारीकी से समीक्षा की. निरीक्षण के पश्चात टीम के सदस्यों ने हुलासगंज में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जनस्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर ढंग से लागू किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने सेवा की गुणवत्ता को और उत्कृष्ट बनाने के लिए कर्मियों को प्रेरित किया. स्वास्थ्य विभाग के इस मूल्यांकन अभियान से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और विश्वसनीयता में और सुधार आने की उम्मीद जताई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है