Jehanabad : अनुसंधान कार्य में तेजी लाएं पुलिसकर्मी
एसपी विनीत कुमार सिंह ने बुधवार को शकुराबाद थाना का निरीक्षण किया. इससे पूर्व बीएमपी एवं अन्य पुलिस बल द्वारा एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
रतनी. एसपी विनीत कुमार सिंह ने बुधवार को शकुराबाद थाना का निरीक्षण किया. इससे पूर्व बीएमपी एवं अन्य पुलिस बल द्वारा एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना के विभिन्न मामलों की गहनता से निरीक्षण करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए. एसपी ने थाने के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, पुरुष हवालात, महिला हवालात व थाना परिसर का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली. वहीं इस दौरान थाने में दर्ज विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ताओं से कांडों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिया. एसपी ने डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने व बालू माफिया एवं शराब तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया. उन्होंने अपराध के ग्राफ को भी देखा. न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने, हत्या व अन्य मामलों में फरार चल रहे अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया. एसपी थाने के विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ता से बारी- बारी से कांडों की समीक्षा कर रहे थे. कार्य में सुस्ती बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी को डांट लगाई तथा समय पर कांड निष्पादित करने का निर्देश दिया. मौके पर सदर अंचल पुलिस निरीक्षक परमानंद लाल कर्ण, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह, पीएसआई नेहा कुमारी, ध्रुवनाथ बैठा, एएसआई लक्षमण कुमार, सन्नी कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
