Jehanabad : शराब के साथ तस्कर धराया

नगर थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान अरवल मोड़ के समीप से तस्करी के लिए झोले में शराब लेकर जा रहे एक तस्कर को पुलिस ने पकड़ा है.

By MINTU KUMAR | July 26, 2025 11:00 PM

जहानाबाद. नगर थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान अरवल मोड़ के समीप से तस्करी के लिए झोले में शराब लेकर जा रहे एक तस्कर को पुलिस ने पकड़ा है. पकड़ा गया शराब तस्कर नगर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर का रहने वाला सोनू कुमार बताया जाता है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस 25 जुलाई की रात अरवल मोड़ पर चेकिंग अभियान चला रही थी. शराब तस्कर को पकड़ने के बाद पुलिस ने झोले की तलाशी ली तो तलाशी के क्रम में पाया कि झोले में 500 एमएल का गॉडफादर केन बियर की छह पीस 750 एमएल का एक बोतल मैजिक मोमेंट अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है