Jehanabad : छापेमारी अभियान में 10 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
एसपी इनामुल हक मैगनु के निर्देश पर शराब के खिलाफ एलटीएफ व मानिकपुर पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत मानिकपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से 10 लीटर शराब के साथ एक शराब तस्कर महिला को गिरफ्तार किया है.
कुर्था. एसपी इनामुल हक मैगनु के निर्देश पर शराब के खिलाफ एलटीएफ व मानिकपुर पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत मानिकपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से 10 लीटर शराब के साथ एक शराब तस्कर महिला को गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में मानिकपुर थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि छापेमारी अभियान के तहत कुर्था-गया मुख्य मार्ग पर छतोई गांव के समीप से वीरेंद्र मांझी की पत्नी गीता देवी के घर से चार लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद हुआ है, जिसमें शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया गया. साथ ही मानिकपुर थाना क्षेत्र के बेलदारीबिगहा गांव से सुगन चौधरी के पुत्र उदय चौधरी के घर से छह लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद किया गया. हालांकि छापेमारी के दौरान शराब तस्कर उदय चौधरी भागने में सफल रहा, जिसको लेकर शराब तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. छापेमारी अभियान में मानिकपुर थानाध्यक्ष के अलावा एलटीएफ के अधिकारी व कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
