Jehanabad : नवंबर में छह चोरी की गाड़ियां बरामद

जिले में यातायात पुलिस की सक्रियता का असर सड़क पर साफ दिखाई पड़ रहा है. विशेषकर नवंबर माह में ट्रैफिक पुलिस द्वारा की गई चौकसी से कई सफलता मिली है.

By MINTU KUMAR | November 30, 2025 11:08 PM

जहानाबाद

. जिले में यातायात पुलिस की सक्रियता का असर सड़क पर साफ दिखाई पड़ रहा है. विशेषकर नवंबर माह में ट्रैफिक पुलिस द्वारा की गई चौकसी से कई सफलता मिली है. नगर थाना क्षेत्र के काको मोड़, अरवल मोड़, अस्पताल मोड़, आंबेडकर चौक व कारगिल चौक समेत प्रमुख स्थानों पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. यातायात थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि नवंबर 2025 में चेकिंग के दौरान चालक के साथ कुल पांच चोरी की बाइक बरामद की गयी हैं. वहीं एक चोरी का टेंपो भी पकड़ा गया, जिन्हें नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ वाले अरवल मोड़ क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस निरंतर सघन जांच कर रही है. इसी दौरान संदिग्ध गतिविधियों में शामिल कई पुरुष तथा महिलाओं को हिरासत में लिया गया. ट्रैफिक पुलिस द्वारा अक्टूबर माह में भी अरवल मोड़ के पास से चेन स्नैचिंग के मामले में एक महिला को पकड़ा गया था. इसके अलावा 25 अक्टूबर को सोने की बिस्किट दिखाकर ठगी करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के धरौली निवासी महिला रिंकू देवी को गिरफ्तार कर नगर थाना के सुपुर्द किया गया था. थानाध्यक्ष ने कहा कि वाहन चेकिंग और संदिग्धों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि अपराध पर नियंत्रण कायम रखा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है