Jehanabad : मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में छह घायल

प्रखंड के विभिन्न गांवों में बुधवार को अलग-अलग घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोग मारपीट में घायल हो गये. रेफरल अस्पताल मखदुमपुर के अनुसार, माछिल गांव में हुई झड़प में सुनैना देवी और लक्ष्मी कुमारी घायल हुईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

By MINTU KUMAR | November 12, 2025 10:39 PM

मखदुमपुर.

प्रखंड के विभिन्न गांवों में बुधवार को अलग-अलग घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोग मारपीट में घायल हो गये. रेफरल अस्पताल मखदुमपुर के अनुसार, माछिल गांव में हुई झड़प में सुनैना देवी और लक्ष्मी कुमारी घायल हुईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं हड़ेल गांव में हुई दूसरी घटना में रामदयाल साव, उषा देवी और रिमझिम कुमारी को चोटें आईं. इसके अलावा, मरसुआ गांव में भी हिंसक झड़प हुई, जिसमें निभा कुमारी, छोटे कुमार, पवन कुमार, श्याम किशोर, मनोज कुमार और प्रिंस कुमार घायल हुए. सभी घायलों का उपचार मखदुमपुर रेफरल अस्पताल में किया गया, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इन सभी घटनाओं के पीछे चुनावी रंजिश मुख्य कारण रही। पंचायत चुनाव को लेकर समर्थकों के बीच तनाव बढ़ा हुआ था, जो हिंसा में बदल गया. पुलिस ने घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और प्रभावित गांवों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर शांति व्यवस्था बनाए रखी है. फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है