Jehanabad : दो ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में छह घायल

किंजर थाना क्षेत्र के एनएच-33 पर स्थित किंजर सरकारी अस्पताल के पश्चिम सोमवार की दोपहर दो ऑटो के आमने-सामने की जोरदार टक्कर में छह लोग घायल हो गये.

By MINTU KUMAR | October 13, 2025 11:01 PM

किंजर.

किंजर थाना क्षेत्र के एनएच-33 पर स्थित किंजर सरकारी अस्पताल के पश्चिम सोमवार की दोपहर दो ऑटो के आमने-सामने की जोरदार टक्कर में छह लोग घायल हो गये. घायलों में एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी घायल काको थाना क्षेत्र के हमीनगर गांव निवासी पशु व्यापारी हैं, जो सोमराहाट बाजितपुर से बकरी खरीदकर अपने गांव लौट रहे थे. घायलों में कमलेश यादव, प्रकाश कुमार, बूंदेल यादव (तीनों सगे भाई), उनके पिता बुधलाल यादव, चाचा सुरेश यादव और लछु यादव शामिल हैं. ऑटो चालक छोटन कुमार भी हमीनगर का ही निवासी है.

गंभीर रूप से घायल कमलेश यादव को किंजर अस्पताल से अरवल सदर अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार दूसरा ऑटो खाली था और उसका चालक नशे की हालत में विपरीत दिशा से आ रहा था. उसी दौरान आमने-सामने की टक्कर हो गया. सूचना पर डायल 112 की टीम व किंजर थानाध्यक्ष सिमरन राज मौके पर पहुंचीं और घायलों के इलाज की व्यवस्था करायी. पुलिस ने नशे में धुत ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा पूरी तरह नशाखोरी का परिणाम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है