Jehanabad : शिविर लगा रैयतों के कागजात को जमा कर जल्द करें भुगतान : डीएम

डीएम अलकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में मंडई बियर के कार्यों की समीक्षा की गयी.

By MINTU KUMAR | December 9, 2025 10:28 PM

जहानाबाद नगर

. डीएम अलकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में मंडई बियर के कार्यों की समीक्षा की गयी. समीक्षा में डीएम ने निर्देश दिया कि संबंधित मौजा के सभी रैयतों की नाम, प्लॉट, रकवा आदि की सूची अंचल अधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता के पास आज ही उपलब्ध करायी जाए. आवश्यकतानुसार अमीन को रखकर मापी कराने और न्यायालय में चल रहे वादों के अलावा सभी हितबद्ध रैयतों का भुगतान सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया. डीएम ने सीओ मोदनगंज और कनीय अभियंता को शेष एलपीसी बनाने और नोटिस तामिला करने के लिए तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिन मौजा में नोटिस तामिला कराने में कठिनाई हो रही है, वहां बीडीओ से समन्वय कर कार्य पूरा करने का भी आदेश दिया गया. समीक्षा में बाया कैनाल में एचआर बनाने के लिए बंधुगंज मौजा और एफलेक्स बांध बनाने के लिए परियामा मौजा की समस्याओं को त्वरित निष्पादित कराने का निदेश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दिया गया. बड़की अकौना में मापी कराकर कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश भी दिया गया. डीएम ने यह भी कहा कि अगर किसी व्यक्ति के कारण कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है तो संबंधित सीओ थानाध्यक्ष से समन्वय कर कार्रवाई करें. सभी कनीय अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि रैयतों के दस्तावेज भू-अर्जन कैम्प में जमा करने का लक्ष्य पूरा करें. कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल घोसी को निर्देश दिया गया कि वे कनीय अभियंताओं और कर्मियों के साथ नियमित बैठक करके कार्य की गति बढ़ाएं. समीक्षा बैठक में एडीएम राजस्व, एडीएम विशेष कार्यक्रम, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सीओ मोदनगंज, कार्यपालक अभियंता और अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है