Jehanabad : बीज वितरण से किसानों को राहत रबी फसल की बोआई में आयी तेजी
कृषि विभाग द्वारा किसानों के बीच किये जा रहे बीज वितरण अभियान से जिले में रबी फसल की बोआई को गति मिल गयी है.
जहानाबाद सदर. कृषि विभाग द्वारा किसानों के बीच किये जा रहे बीज वितरण अभियान से जिले में रबी फसल की बोआई को गति मिल गयी है. सरकारी बीज उपलब्ध होते ही किसान तेजी से खेतों में उतरकर रबी फसल की बोआई कर रहे हैं. इससे किसानों को लागत नियंत्रण में राहत और समय पर बोआई का लाभ मिल रहा है. कृषि विभाग द्वारा चना और मसूर का बीज किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है. सामान्य किसानों को 8 किलो तथा बड़े किसानों को 16 किलो तक चना व मसूर का बीज दिया जा रहा है. इसके साथ ही गेहूं की फसल के लिए भी बीज का वितरण जारी है. किसानों की आवश्यकता के अनुसार 20 किलो से 120 किलो तक गेहूं का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. बीज वितरण की इस व्यवस्था से किसान संतुष्ट नजर आ रहे हैं और खेतों में रबी की बोवाई का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
