Jehanabad : बॉर्डर इलाकों के थानाध्यक्षों के साथ एसडीपीओ ने की बैठक, दिये कई निर्देश
विधानसभा चुनाव को देखते हुए सदर एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी व अरवल एसडीपीओ कृति कमल ने शकुराबाद थाना परिसर में बॉर्डर इलाके के थानाध्यक्ष के साथ बैठक की.
रतनी. विधानसभा चुनाव को देखते हुए सदर एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी व अरवल एसडीपीओ कृति कमल ने शकुराबाद थाना परिसर में बॉर्डर इलाके के थानाध्यक्ष के साथ बैठक की. इस दौरान विधि व्यवस्था के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक के दौरान जानकारी देते हुए एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी एवं कृति कमल ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए शकुराबाद थाने के बॉर्डर इलाका गया जिले के मेन थाना एवं अलीपुर थाना , जहानाबाद के मखदुमपुर एवं परसबिगहा थाना ,अरवल जिला के कुर्था थाना के थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. उक्त क्षेत्र के आपराधिक इतिहास, भौगोलिक क्षेत्र व अन्य बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ,सामाजिक सौहार्दपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है. उसी के तहत इस बैठक का आयोजन किया गया है. शकुराबाद थानाध्यक्ष अनंत कुमार, मखदुमपुर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा, परसबिगहा थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
