Jehanabad News : केंद्रीय विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति की हुई बैठक में चार करोड़ का बजट पेश

एनवां स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यालय प्रबंध समिति की पहली बैठक गुरुवार को विद्यालय के सभागार में आयोजित की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 7, 2025 10:13 PM

जहानाबाद नगर. एनवां स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यालय प्रबंध समिति की पहली बैठक गुरुवार को विद्यालय के सभागार में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी द्वारा नामित वरीय उपसमाहर्ता शिल्पी आनंद ने की. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के अंग्रेजी विषय के पीजीटी शिक्षक मनोज कुमार द्वारा समिति सदस्यों के स्वागत से हुई. प्राचार्य रविंद्र राम ने विद्यालय की शैक्षणिक प्रगति और गतिविधियों की विस्तृत जानकारी समिति को दी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए संशोधित प्राक्कलन एवं 2026-27 का बजट प्रस्तावित किया गया है, जिसकी राशि लगभग 4 करोड़ रुपए है. बजट के अंतर्गत विभिन्न विभागों के लिए आधुनिक उपकरण, कंप्यूटर और फर्नीचर की खरीद की गयी है. इ-क्लास रूम की दिशा में तेजी से कार्य चल रहा है और शीघ्र ही सभी कक्षाओं को डिजिटल रूप से सुसज्जित कर दिया जायेगा. प्राचार्य ने बताया कि सीमित संसाधनों के बावजूद विद्यालय के छात्र राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. खेल मैदान के विकास की आवश्यकता को प्राथमिकता दी गई है. विद्यालय परिसर में पैदल मार्ग निर्माण और सड़क की मरम्मत को भी प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. साथ ही विद्यालय की अपूर्ण चारदीवारी को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्णय लिया गया. भवन के रंग-रोगन और मरम्मत कार्य आंशिक रूप से पूरे किए गए हैं तथा शेष कार्यों को आगामी वित्तीय वर्ष से पहले पूर्ण करने का प्रयास जारी है. बैठक में जवाहर नवोदय विद्यालय के भौतिकी के पीजीटी मनोज कुमार, डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य के.के. पांडेय, केंद्रीय विद्यालय के गणित शिक्षक संजय कुमार, अभिभावक प्रतिनिधि आंचल कुमारी, केपीएस कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. रंजीत कुमार भारतीय सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में हिंदी विषय के पीजीटी शिक्षक अखिलेश कुमार ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव विद्यालय के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे. बैठक में टीजीटी प्रज्ञा लक्ष्मी, शिव नारायण कुमार सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है