Jehanabad : बिजली चोरी के खिलाफ एसबीपीडीसीएल का अभियान जारी
बिजली चोरी रोकने के प्रति साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी काफी सजग दिख रही है और इसके लिए लगातार अभियान भी चल रहा है,
जहानाबाद सदर
. बिजली चोरी रोकने के प्रति साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी काफी सजग दिख रही है और इसके लिए लगातार अभियान भी चल रहा है, जिसकी वजह से जिले में बहुत हद तक बिजली चोरी पर अंकुश भी लग पाया है. कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर विभाग द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाने के लिए जिले में तीन टीम का गठन किया गया है.
एक टीम शहरी क्षेत्र में अभियान चला रही है, तो दूसरी टीम मखदुमपुर व रतनी प्रखंड में तथा तीसरी टीम घोसी, काको प्रखंड में अभियान चला रही है. अभियान के दौरान कई लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े भी गये हैं जिन पर बिजली चोरी की प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी गयी है तथा जुर्माना भी लगाया गया है. अक्टूबर महीने में बिजली चोरी के खिलाफ चलाये गये अभियान में अब तक 22 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है. ज्ञात हो कि बिजली चोरी करने के लिए लोगों द्वारा नया फंडा का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. पहले लोग टोका फंसा कर पोल से बिजली चोरी किया करते थे लेकिन अब मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करने का फंडा अधिकतर लोग अपना लिए हैं. बिजली बिल बचाने के लिए लोग खास कर गर्मी के दिनों में बिजली चोरी मीटर बाइपास कर ही कर रहे हैं
अभियान का नहीं दिख रहा है असर : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ प्रत्येक महीना अभियान चलाया जाता है तथा दर्जनों लोगों पर विभाग द्वारा दंडात्मक कार्रवाई करने के साथ संबंधित थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाती है. इसके बावजूद भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. कहीं टोका फंसाकर बिजली चोरी कर रहे हैं तो कहीं मीटर बाइपास कर बिजली चोरी कर रहे हैं. टोका फंसाकर अधिकांश बिजली चोरी का प्रयोग आटा चक्की के संचालक एवं कृषि कार्य के लिए किसानों द्वारा किया जा रहा है लेकिन अभियान के दौरान जो भी पकड़े जा रहे हैं, उन पर कार्रवाई भी विभाग द्वारा की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
