किंजर-कुर्था मोड़ पर एक घंटे तक लगा रहा सड़क जाम

किंजर थाना क्षेत्र के किंजर-कुर्था मोड़ पर दोपहर के समय लगभग एक घंटे तक सड़क जाम लगा रहा.

By AMLESH PRASAD | July 10, 2025 11:12 PM

किंजर. किंजर थाना क्षेत्र के किंजर-कुर्था मोड़ पर दोपहर के समय लगभग एक घंटे तक सड़क जाम लगा रहा. सड़क जाम के कारण एनएच 33 अरवल-जहानाबाद पथ एवं एसएच 69 किंजर-कुर्था पथ, किंजर-पालीगंज पथ में छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम की सूचना पाकर किंजर पुलिस के एएसआई एसके सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी मोर्चा संभाला. बड़ी मशक्कत के बाद सड़क जाम से लोगों को मुक्ति मिली सड़क जाम के दौरान किंजर बाजार से नगला ग्राम तथा कुर्था मोड़ से चनौरा ग्राम तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. सड़क जाम का मुख्य कारण लोगों ने बताया कि कुर्था शहर में दो तथा लारी दरेहटा स्थित कॉलेज में स्नातक फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा टूटने के दौरान एक साथ सैकड़ों की संख्या में बाइक पर सवार होकर परीक्षार्थी अपने-अपने घरों को लौट रहे थे. वहीं स्नातक सत्र 25-29 में फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन की गुरुवार को अंतिम तिथि थी, जिसके कारण छात्र-छात्रा अपने-अपने अभिभावकों के साथ नगला, मिर्जापुर, कुर्था, लारी स्थित कॉलेज में आए हुए थे जिसके कारण गुरुवार को किंजर कुर्था मोड़ पर बुरी तरह सड़क जाम हो गया. सड़क जाम के कारण कई लोग घंटों फंसे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है