Jehanabad : किंजर में जदयू के बीएलओ टू की हुई समीक्षा बैठक
शुक्रवार को किंजर में जदयू जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जदयू के बीएलओ टू की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.
किंजर. शुक्रवार को किंजर में जदयू जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जदयू के बीएलओ टू की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जहानाबाद के पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव सत्येंद्र कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकिशोर वर्मा, जदयू के वरिष्ठ नेता परमानंद सिंह, जदयू महासचिव सुनील कुमार सिंह, जदयू प्रवक्ता चांद मल्लिक कुर्था प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, बंसी प्रखंड अध्यक्ष, कलेर प्रखंड अध्यक्ष सहित सैकड़ो में बूथ अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे. वहीं दल के साथियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य चल रही है, आप सबों का दायित्व बनता है कि एक-एक मतदाताओं को मतदाता सूची में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कागजात जमा करा कर नाम दर्ज कराएं. वहीं जहानाबाद के पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने साथियों को उत्साहित करते हुए कहा कि प्रदेश के द्वारा कुर्था विधानसभा से जिसे भी प्रत्याशी बनाया जाता है. हम सब तन मन धन से जिताने का काम करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
