Jehanabad : क्षत्रिय राजपूत महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष बने रामप्रवेश
धनकौल गांव में क्षत्रिय राजपूत महासंघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता उपेंद्र सिंह ने किया. बैठक में सर्व समिति से ढकनीबिगहा गांव निवासी रामप्रवेश सिंह को क्षत्रिय राजपूत महासंघ मखदुमपुर का प्रखंड अध्यक्ष चुना गया.
मखदुमपुर. धनकौल गांव में क्षत्रिय राजपूत महासंघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता उपेंद्र सिंह ने किया. बैठक में सर्व समिति से ढकनीबिगहा गांव निवासी रामप्रवेश सिंह को क्षत्रिय राजपूत महासंघ मखदुमपुर का प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्री 1008 श्री हीरा दास त्यागी बाबा एवं करणी सेना के जिलाध्यक्ष जनार्दन सिंह मौजूद रहे. मौके पर संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समाज में एकता, समरसता एवं समन्वय जरूरी है. समाज की खुशी एवं दुख में समाज के सभी लोग साथ रहेंगे. वक्ताओं ने अपील किया कि समाज में एकता बनाकर रखें एवं समाज के गौरवशाली इतिहास पर चर्चा किया गया. मौके पर बलिराम सिंह, मुखिया जितेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह, बबन सिंह, संजीव कुमार सिंह, आमोद कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह समेत क्षत्रिय राजपूत महासंघ के काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
गीता बनीं वार्ड पार्षद संघ की अध्यक्ष
घोसी. नगर पंचायत घोसी अंतर्गत गोपालगंज बाजार स्थित एक निजी मैरेज हॉल में रविवार को वार्ड पार्षद संघ का चुनाव किया गया. आयोजित वार्ड पार्षद संघ का चुनाव नगर पंचायत घोसी के उपमुख्य पार्षद पूजा कुमारी की अध्यक्षता में की गयी जिसमें गीता कुमारी वार्ड पार्षद 14 को अध्यक्ष चुना गया. जबकि तबस्सुम जहां को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इस अवसर पर वार्ड पार्षद मनोज कुमार, मीता पंडित एवं रविश कुमार थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
