Jehanabad : कर्पूरी संकल्प यात्रा को लेकर अरवल पहुंचे राज्यसभा सांसद

कर्पूरी संकल्प यात्रा को लेकर जिला अतिथि गृह में भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा के सांसद और अत्यंत पिछड़ा वर्ग चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भीम सिंह चंद्रवंशी ने भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार करने और उनके उद्देश्यों को पूरा करने के अभियान तहत पहुंचे.

By MINTU KUMAR | July 7, 2025 11:11 PM

अरवल

. कर्पूरी संकल्प यात्रा को लेकर जिला अतिथि गृह में भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा के सांसद और अत्यंत पिछड़ा वर्ग चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भीम सिंह चंद्रवंशी ने भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार करने और उनके उद्देश्यों को पूरा करने के अभियान तहत पहुंचे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को सही सम्मान दिया है. उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया है. भाजपा ने ही जननायक कर्पूरी को बिहार के मुख्यमंत्री भी बनाया था और भाजपा समर्थित कर्पूरी के सरकार ने बिहार में अतिपिछड़ी सहित अगड़ी जाति के लोगों को भी आरक्षण देकर सामाजिक न्याय किया था. भाजपा ही अत्यंत पिछड़ा वर्ग का राजनीति, सामाजिक और आर्थिक सुधार कर सकता है. इसी के उद्देश्य से अत्यंत पिछड़ा वर्ग के बैनर तले हम लोग घूम-घूम कर भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए अत्यंत पिछड़ा वर्ग समाज के बीच में संदेश दे रहा हूं. उन्होंने कहा की आज भी भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा सांसद, लोकसभा सांसद, बिहार सरकार के मंत्री, बिहार विधान परिषद के सदस्य, बिहार विधानसभा के सदस्य बनाये हुए हैं, लेकिन विपक्ष में बैठे दलों की बात करें तो किसी ने भी अत्यंत पिछड़ा वर्ग को उचित सामान नहीं दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है