शहर के बत्तीस भंवरिया पुल के नीचे जमा है बारिश का पानी

शहर के बत्तीस भंवरिया पुल के नीचे बारिश का पानी जमा रहने की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By AMLESH PRASAD | August 21, 2025 10:23 PM

जहानाबाद सदर. शहर के बत्तीस भंवरिया पुल के नीचे बारिश का पानी जमा रहने की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा पानी से बचने के लिए लोग रास्ता बदलकर आने- जाने को विवश हैं, फिर भी सड़क पर पानी रहने के कारण लोगों को पानी में घुस कर ही आना- जाना पड़ रहा है. बत्तीस भंवरिया पुल के नीचे बारिश का लगभग 2 फीट पानी जमा है जिसकी वजह से पैदल आर- पार करना लोगों को मुश्किल हो गया है. वहीं दो पहिया चालकों के लिए जानलेवा बना हुआ है. छोटे-छोटे वाहन भी पानी जमा रहने के कारण आर- पार नहीं कर रहे हैं. ज्ञात हो कि बाजार से होकर जाने के लिए बत्तीस भंवरिया पुल के नीचे से होकर शहर की बड़ी आबादी आता- जाता है. बत्तीस भंवरिया पुल से होकर काली नगर, आदर्श नगर समेत आधा दर्जन से अधिक मुहल्ले के लोग आते- जाते थे लेकिन बारिश का पानी पुल के नीचे जमा रहने के कारण अब लोग कोर्ट स्टेशन के समीप गुमटी से होकर बाजार आ -जा रहे हैं. वहीं बत्तीस भंवरिया पर के आगे भी सड़क पर ही पानी जमा रहने के कारण मजबूरी में लोग पानी में प्रवेश कर गुमटी से होकर आ-जा रहे हैं.

महिलाओं एवं बच्चों को उठानी पड़ रही फजीहत

बत्तीस भंवरिया पुल के नीचे बारिश का पानी जमा रहने के कारण बाजार आने-जाने के लिए महिलाओं एवं बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पानी से बचने के लिए लोग कोर्ट स्टेशन पर प्लेटफार्म पर चढ़ते हैं. उसके बाद उतर कर बाजार आ-जा रहे हैं, नहीं तो रास्ता बदलकर कोर्ट स्टेशन के समीप बने गुमटी के पास से आते-जाते हैं, लेकिन देर रात हो जाने पर लोग पानी में घुस कर ही मुहल्ला में आ-जा रहे हैं. ज्ञात हो कि जब गुमटी बंद रहती है तो बत्तीस भंवरिया पुल से होकर छोटे-छोटे वाहन एवं दो पहिया चालक बाजार की ओर निकल जाता है, लेकिन बत्तीस भंवरिया पुल के नीचे दो फुट पानी जमा हो गया है जिसकी वजह से आवागमन बिल्कुल ही बंद हो गया है.

समस्या का नहीं हो सका है समाधान

बत्तीस भंवरिया पुल के नीचे हमेशा बारिश का पानी जमा हो जाती है, लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं निकल सका है. जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. जबकि शहर की बड़ी आबादी को बत्तीस भंवरिया पुल से होकर गुजरना पड़ता है. फिर भी प्रशासन द्वारा समस्या का समाधान अभी तक नहीं निकाला गया है जिससे स्थानीय लोगों में निराशा भी पनप गई है. मुहल्ले के लोग कई बार प्रशासन से जलनिकासी करने की मांग की है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं निकल सका है जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

क्या कहते हैं अधिकारी

बत्तीस भंवरिया पुल के नीचे बारिश का पानी जमा हो जा रही है. निकास की व्यवस्था नहीं रहने की वजह से ही पानी जमा हो जा रही है. समस्या के समाधान की दिशा में काम शुरू किया जायेगा.

दीनानाथ सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जहानाबाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है