शहर के दक्षिणी दौलतपुर सड़क पर यहां-वहां जमा है बारिश का पानी
शहर के दक्षिणी दौलतपुर जाने वाली सड़क पर यहां-वहां बारिश का पानी जमा हो गयी है जिसकी वजह से सड़क से आवागमन बंद हो चुका है.
जहानाबाद सदर. शहर के दक्षिणी दौलतपुर जाने वाली सड़क पर यहां-वहां बारिश का पानी जमा हो गयी है जिसकी वजह से सड़क से आवागमन बंद हो चुका है. सिर्फ चार पहिया वाहन ही सड़क से होकर गुजर रही है लेकिन चार पहिया वाहन चालकों को भी आने-जाने में काफी फजीहत उठानी पड़ जाती है. सड़क पर लगातार पानी जमा रहने के कारण जहां-तहां गड्ढा बन गया है. सड़क पर गुजरने के दौरान पानी जमा रहने की वजह से चालकों को पता नहीं चल पाता है और गड्ढे में फंस जाते हैं. यह स्थिति रोजाना दक्षिणी दौलतपुर सड़क पर देखने को मिल रही है. ज्ञात हो कि दौलतपुर मोड़ से दक्षिणी दौलतपुर गांव तक सड़क यहां-वहां गड्ढे में तब्दील हो गई है. कई जगहों पर पानी जमा है तो कई जगह पर कीचड़ से पटा हुआ है जिसकी वजह से सड़क से आवागमन बिल्कुल ही अब बंद हो गई है. सिर्फ चार पहिया वाहन ही किसी तरह से आता-जाता है. बड़ी आबादी को हो रही है परेशानी : शहर के दक्षिणी दौलतपुर सड़क गड्ढे में तब्दील हो जाने तथा उसमें बारिश का पानी जमा रहने के कारण शहर की बड़ी आबादी को परेशानी उठानी पड़ रही है. दक्षिणी दौलतपुर सड़क के दोनों ओर बड़ी आबादी बढ़ गई है. हनुमान नगर तथा रेलवे लाइन के किनारे बसे सैकड़ों मकान के लोगों के आवागमन का मुख्य रोड यही है, इसलिए दक्षिणी दौलतपुर के अलावा इस मार्ग से होकर लोग शिक्षक कॉलोनी तथा अन्य मुहल्ले में भी आते-जाते थे लेकिन सड़क पर पानी जमा रहने के कारण आवागमन बंद हो गया है.
नाला का ढक्कन ही बन गया है सहारा
शहर के दक्षिणी दौलतपुर सड़क के पश्चिम साइड यहां-वहां बड़ा नाला का निर्माण आज से दो साल पहले कराया गया था तथा नाले के ऊपर ढलाई भी की गई थी. लगभग 7 फुट चौड़ा नाला का निर्माण कराया गया था. अब नाले का ढक्कन ही दक्षिणी दौलतपुर आने-जाने का मुख्य माध्यम बन गया है. छोटे-छोटे वाहन ढक्कन के सहारे ही आता-जाता है. वहीं दो पहिया चालकों के लिए यह मार्ग काफी आसान बन गया है लेकिन जब दोनों ओर से वाहन आ जाता है उस समय दुर्घटना होने की भी संभावना बन जाती है. जब एक वाहन बैक होता है तभी दूसरा छोटा वाहन पार होता है. ऑटो चालक को भी परेशानी होती है. जब रेलवे अंडरपास में जाम लग जाती है. ऑटो चालक नाला के ढक्कन के सहारे ही दक्षिणी दौलतपुर होते हुए रेलवे लाइन के बगल से होकर बाजार निकल जाता है लेकिन जब दोनों ओर से ऑटो आ जाता है, उस समय भी दुर्घटना होने की संभावना बन जाती है और ऑटो पर बैठे हुए यात्री परेशान हो जाते हैं.
दीनानाथ सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जहानाबाद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
