Jehanabad : विभिन्न गांवों में हुई छापेमारी, चार धराये

एसपी के निर्देश पर अपराधियों एवं वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में काको थानें की पुलिस ने अलग -अलग गांवों में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

By MINTU KUMAR | November 22, 2025 10:25 PM

काको. एसपी के निर्देश पर अपराधियों एवं वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में काको थानें की पुलिस ने अलग -अलग गांवों में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इस्लामचक में छापेमारी कर सुनील पंडित एवं विजय पंडित तथा गुलामीचक गांव से रविन्द्र यादव एवं हाजिसराय से विपिन शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, इन सभी लोगों पर न्यायलय से एनबीडब्ल्यू वारंट निर्गत था.

महिला बोगी में यात्रा करते 10 पुरुष पकड़ाये

जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान महिला बोगी में यात्रा करते 10 पुरुष यात्री को पकड़ा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है