Jehanabad : आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में डीएसपी मुख्यालय के आवास पर छापा
जिले के पुलिस कार्यालय में पदस्थापित डीएसपी मुख्यालय संजीव कुमार के पूर्वी गांधी मैदान स्थित सरकारी आवास पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में विशेष निगरानी इकाई ने छापेमारी की.
जहानाबाद. जिले के पुलिस कार्यालय में पदस्थापित डीएसपी मुख्यालय संजीव कुमार के पूर्वी गांधी मैदान स्थित सरकारी आवास पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में विशेष निगरानी इकाई ने छापेमारी की. शुक्रवार की सुबह निगरानी का छापा पड़ने की भनक जैसे ही लगी, यह खबर जिले भर में आग की तरफ फैल गयी और पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में विशेष निगरानी इकाई में मामला दर्ज किया गया था जिसके आलोक में विशेष निगरानी इकाई के पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में जांच के लिए शुक्रवार को सुबह 8 बजे निगरानी की टीम जहानाबाद पहुंच कर डीएसपी के सरकारी आवास पर धाबा बोला. भ्रष्टाचार के खिलाफ पांच सदस्यीय विजिलेंस की टीम ने घंटों पुलिस अधिकारी के सरकारी आवास की तलाशी ली. लगभग छह घंटे से ऊपर चले सर्च ऑपरेशन में विशेष निगरानी इकाई की टीम को डीएसपी के आवास से लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये नगद, विभिन्न बैंकों के पासबुक, चेक बुक, पैन कार्ड एवं जमीन के कई दस्तावेज मिले हैं जिसके आधार पर विजिलेंस की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है. छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे विशेष निगरानी इकाई के पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया है कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में डीएसपी के ठिकाने पटना, खगड़िया व जहानाबाद स्थित आवास पर कार्रवाई चल रही है. उन्होंने सिर्फ इतना बताया है कि पुलिस अधिकारी के खिलाफ निगरानी में मामला दर्ज किया गया था जिसके आलोक में कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे निगरानी डीएसपी ने बताया है कि आवास से मिले दस्तावेज की जांच- पड़ताल की जा रही है. जिस दस्तावेज में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला बनेगा, उस दस्तावेज को जब्त कर टीम अपने साथ ले जाएगी. फिलहाल पुलिस कार्यालय में पदस्थापित डीएसपी मुख्यालय छुट्टी में थे और वह पटना स्थित आवास पर थे. इसी दौरान निगरानी की टीम का छापा जहानाबाद आवास पर पड़ा. पुलिस अधिकारी की गिरफ्तारी के बाबत उन्होंने बताया है कि मुख्यालय स्तर से निर्णय लिया जायेगा और फिर जानकारी दी जायेगी. बताते चलें कि डीएसपी मुख्यालय जिले में करीब एक वर्ष से अधिक से डीएसपी मुख्यालय के पद पर पदस्थापित थे. छापेमारी दल अपनी तरफ से पूरी सतर्कता बरत रही थी और जांच-पड़ताल के दौरान किसी भी व्यक्ति को अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही थी. बताया जाता है कि डीएसपी मुख्यालय संजीव कुमार पर 1,52,42,469 रुपये से अधिक संपत्ति अवैध तरीके से अर्जित करने का आरोप है, जो आय के स्रोत से कहीं अधिक है, जिसकी पुख्ता सबूत भी निगरानी इकाई को हाथ लगी है, जिसके आधार पर विशेष निगरानी इकाई में कांड संख्या 16/25 दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
