Jehanabad : बंद घर का ताला तोड़ 32 हजार नकद समेत आठ लाख की संपत्ति चोरी

नगर थाना क्षेत्र के मौर्य नगर में बीती रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ कर 32 हजार नकद, आभूषण समेत 8 लाख के संपत्ति की चोरी कर ली. इस संदर्भ में मूल रूप से टेहटा थाना क्षेत्र के कोहरा गांव निवासी संतोष कुमार ने नगर थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By MINTU KUMAR | October 11, 2025 11:22 PM

जहानाबाद.

नगर थाना क्षेत्र के मौर्य नगर में बीती रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ कर 32 हजार नकद, आभूषण समेत 8 लाख के संपत्ति की चोरी कर ली. इस संदर्भ में मूल रूप से टेहटा थाना क्षेत्र के कोहरा गांव निवासी संतोष कुमार ने नगर थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि दादी उनके गांव पर रहती है जो शुक्रवार को गिर गयी थी जिसकी वजह से उनका हाथ फ्रैक्चर कर गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद सभी परिवार डेरा बंद कर घर चले गये. शनिवार की सुबह में जब घर से किराये की मकान में लौटे तो देखा कि मेन गेट का ताला बंद है. मेन गेट का ताला खोल कर जब घर में अंदर प्रवेश किया तो देखा कि सभी कमरों का ताला टूटा पड़ा है और सारे सामान बिखरे पड़े हैं. शिकायतकर्ता ने बताया है कि चोर कटर मशीन से सभी कमरे के ताला को काट दिया एवं पेटी बक्सा, ट्रैंक, अलमारी में रखें 32 हजार नकद के अलावे पत्नी एवं मां के आभूषण जिसकी कीमत 8 लाख बताई जाती है जिसे चोरों ने गायब कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिनके घर में चोरी हुई है, वह ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों का इलाज करते हैं एवं मखदुमपुर इलाके में उनका दवा का दुकान है. फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की पड़ताल कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है