Jehanabad : बंद घर से 20 हजार नकद समेत आठ लाख रुपये की संपत्ति चोरी
शहर में अगर आप घर छोड़ कर किसी रिश्तेदार या मांगलिक कार्य में शामिल होने जा रहे हैं तो सतर्क हो जाएं. कहीं आपके घर पर भी चोर गिरोह हाथ न फेर दे.
जहानाबाद.
शहर में अगर आप घर छोड़ कर किसी रिश्तेदार या मांगलिक कार्य में शामिल होने जा रहे हैं तो सतर्क हो जाएं. कहीं आपके घर पर भी चोर गिरोह हाथ न फेर दे. शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के मौर्य नगर से एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है, जहां घर में रहने वाली महिला रिश्तेदार के घर मांगलिक कार्य में शामिल होने गयी थी. इसी दौरान चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया और घर में रखे 20000 नकद समेत 8 लाख की संपत्ति गायब कर दी. इस संदर्भ में मौर्य नगर की रहने वाले महिला कलावती देवी ने नगर थाने में घर में चोरी की शिकायत दी है. सूचक ने पुलिस को बताया है कि गुरुवार की शाम अपने परिजन के घर मांगलिक कार्य में शामिल होने के लिए गई हुई थी. घर में कोई भी सदस्य नहीं थे. इसी क्रम देर रात पीछे के छत के रास्ते चोर घर में प्रवेश किया और घर में रखे बक्से, अलमीरा को तोड़कर 20000 नकद, आभूषण कीमती सामान समेत 8 लाख की संपत्ति पर हाथ फेर दिया. गृहस्वामी को घटना की जानकारी तब हुई जब वह शुक्रवार को रिश्तेदार के घर से वापस लौटे और गेट का ताला खोलकर घर में प्रवेश किया तो वह आवक रह गये. सारे सामान बिखरे पड़े थे. छानबीन के क्रम में पता चला कि पेटी, बक्से एवं अलमारी में रखे हजारों रुपये एवं लाखों के आभूषण समेत कई सामान गायब है. बताया जाता है कि महिला के जिस घर से चोरी हुई है, उस घर में पूर्व में अगलगी की घटना हुई थी जिसमें दरवाजे समेत कई सामान जल गए थे जिसकी वजह से घर के अंदर के कमरे में गेट नहीं लगा हुआ था जिससे चोरों ने आसानी से प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
