Jehanabad News : कल्पा में शिक्षक के घर से पांच लाख की संपत्ति की चोरी

कल्पा थाना क्षेत्र के बदहर में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक शिक्षक के घर को अपना निशाना बनाया और घर में रखे पेटी, बक्सा, ट्रैंक का ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपये नकद, आभूषण समेत 5 लाख से ऊपर की संपत्ति की चोरी कर ली.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 7, 2025 10:02 PM

जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के बदहर में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक शिक्षक के घर को अपना निशाना बनाया और घर में रखे पेटी, बक्सा, ट्रैंक का ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपये नकद, आभूषण समेत 5 लाख से ऊपर की संपत्ति की चोरी कर ली. इस संदर्भ में शिक्षक के पिता अवधेश यादव द्वारा घर में चोरी की लिखित शिकायत स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. गृहस्वामी अवधेश यादव ने बताया कि उनके बड़े पुत्र जयप्रकाश जहानाबाद के जाफरगंज में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. बुधवार की रात सभी परिवार खाना खाकर सो गए. सूचक ने बताया है कि जिन-जिन घरों में परिवार के सदस्य सो रहे थे, उस घर के दरवाजे को चोरों ने गमछा, लूंगी एवं ओढ़नी से गेट को बांध कर बंद कर दिया था, ताकि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सके. सूचक ने बताया कि मैं एवं छोटा बेटा दालान में सोया हुआ था. घर के एक कमरे में पत्नी, जबकि दूसरे कमरे में बेटा-बहू सोए हुए थे. चोरी की जानकारी उन्हें तब हुई, जब आधी रात बाद घर में सोए पुत्र शौच लगने पर सो कर उठे और दरवाजा खोलने की कोशिश की तो देखा कि दरवाजा आगे से बंद पड़ा है. इसके बाद वह दालान में सोए दूसरे भाई एवं पिता को फोन कर दरवाजा खोलने को कहा. उन्हें लगा कि घर के किसी सदस्य ने दरवाजा बंद कर दिया है, लेकिन दालान में सोए परिजन अपना दरवाजा खोलने की कोशिश की तो उनका दरवाजा भी आगे से बंद था. धक्का देकर दरवाजा खोलने पर अनहोनी की आशंका होने पर घर की छानबीन की तो पता चला कि एक कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है एवं घर में रखे पेटी, ट्रैंक का ताला टूटा हुआ है और ट्रक में रखे डेढ़ लाख रुपये नकद, पत्नी पार्वती देवी के जिउतिया, मंगलसूत्र, पायल, बहू रेशमी देवी के झुमका, मंगलसूत्र, जिउतिया, कंगन, पीतल, कांसा के बर्तन, कीमती कपड़े समेत लगभग 5 लाख की संपत्ति गायब है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है