Jehanabad News : जिले में निषेधाज्ञा लागू, सीमा को किया गया सील
शुक्रवार को होने वाली मतगणना को लेकर जिले का पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा.
जहानाबाद. विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण संपन्न होने के बाद शुक्रवार को होने वाली मतगणना को लेकर जिले का पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा. शहर में प्रवेश और निकास के सभी मुख्य रास्तों को पुलिस ने सील कर दिया है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके. कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए चौक-चौराहों पर गुरुवार की शाम से थाने की पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. बड़ी और छोटी गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला, जिससे असामाजिक तत्वों को यह संदेश गया कि किसी को भी अफवाह फैलाने या अशांति पैदा करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. एसपी विनीत कुमार ने बताया कि मतगणना के मद्देनजर जिले की सीमा और जहानाबाद टाउन की सीमा दोनों को सील कर दिया गया है. जिले में धारा 163 लागू है और किसी भी प्रकार का जमावड़ा कानून के दायरे में आयेगा. एसपी ने आम नागरिकों से अपील की कि मतगणना के दौरान कहीं भी भीड़ या जमावड़ा न लगाएं और आसपास भीड़ नहीं बढ़ने दें. उन्होंने चेतावनी दी कि निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी, जिसमें एफआइआर और गिरफ्तारी भी शामिल होगी. मतगणना संपन्न होने तक सभी चौक-चौराहों और चेकिंग पॉइंट पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गयी है. किसी भी वाहन या व्यक्ति को बिना औचित्य और बिना तलाशी के गुजरने की अनुमति नहीं दी जायेगी. यदि कोई भी कृत्य बल प्रदर्शन या समर्थकों के जुटान से जुड़ा पाया जाता है, तो उस पर विधिसम्मत कार्रवाई होगी. पुलिस प्रशासन का संदेश है कि मतगणना शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो, इसके लिए सभी नागरिक नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अशांति से दूर रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
