Jehanabad : गड्ढों में तब्दील सड़क से आवागमन बाधित, परेशानी
शहर के राजाबाजार स्थित बाजार समिति प्रांगण में जाने वाली सड़क बाजार समिति मोड़ पर ही गड्ढे में तब्दील हो गयी है.
जहानाबाद सदर.
शहर के राजाबाजार स्थित बाजार समिति प्रांगण में जाने वाली सड़क बाजार समिति मोड़ पर ही गड्ढे में तब्दील हो गयी है. इससे वाहनों के आवागमन में भारी परेशानी हो रही है और कभी भी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. ज्ञात हो कि बाजार समिति परिसर में एफसीआई के गोदाम व फल मंडी संचालित होती है. प्रतिदिन यहां बड़ी संख्या में ट्रक फल एवं अनाज लेकर पहुंचते हैं. भारी वाहन जब इस गड्ढेनुमा सड़क से गुजरते हैं तो पलटने तक की नौबत आ जाती है. बाजार समिति मोड़ से उत्तर लगभग 100 फीट तक सड़क बुरी तरह टूट गयी है और नाली का पानी जमा रहने से स्थिति और खराब हो गयी है. छोटे वाहनों, खासकर दोपहिया चालकों के लिए यह सड़क जानलेवा साबित हो रही है. वहीं पैदल चलने वाले लोगों को भी इस जर्जर सड़क के कारण भारी असुविधा उठानी पड़ रही है.
वहीं इस जर्जर सड़क की वजह से शहर की बड़ी आबादी को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाजार समिति मोड़ से होकर कृष्ण नगर, सरगणेशदत्त नगर, सत्संग नगर समेत कई मोहल्लों के लोग मचला की ओर आवागमन करते हैं. इस मार्ग से प्रतिदिन स्कूली बच्चे भी गुजरते हैं, वहीं कई निजी विद्यालय भी इसी रूट पर संचालित होते हैं. सुबह के वक्त विद्यालयों की बसें बच्चों को लेने और छोड़ने के दौरान इस गड्ढेनुमा सड़क से गुजरती हैं, जिससे बस में बैठे छोटे-छोटे बच्चों को झटके लगते हैं और किसी भी समय हादसा हो सकता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व नगर परिषद द्वारा अस्थायी रूप से ईंट के टुकड़े डालकर सड़क को समतल किया गया था, लेकिन बारिश के मौसम में ईंटें बिखर गईं और सड़क फिर से गड्ढे में तब्दील हो गयी. इसका खामियाजा आज भी आम जनता को उठाना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
