Jehanabad : पराधी में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चोर धराया

टेहटा थाना की पुलिस ने कुछ दिन पूर्व पराधी गांव में हुई चोरी की घटना का भंडाफोड़ कर दिया है.

By MINTU KUMAR | December 14, 2025 11:05 PM

मखदुमपुर. टेहटा थाना की पुलिस ने कुछ दिन पूर्व पराधी गांव में हुई चोरी की घटना का भंडाफोड़ कर दिया है. पुलिस ने चोरी का सामान सहित चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. रविवार की शाम मामले की जानकारी देते हुए टेहटा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस को दो दिन पूर्व पराधी गांव से चोरी की घटना का सूचना दिया गया था. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कारवाई करते हुए पराधी गांव से ही सूर्यकांत कुमार एवं नागेंद्र कुमार के साथ एक नाबालिक को गिरफ्तार किया, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने जहानाबाद स्थित सब्जी मंडी के पास एक बर्तन दुकान से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया. हालांकि पुलिस की भनक मिलते ही दुकानदार फरार हो गया.

मारपीट में लोग जख्मी

काको. प्रखंड क्षेत्र के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लांजो गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हुई मारपीट की घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिसमें गंभीर रूप से घायल एक महिला रामरती देवी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है