Jehanabad : चुनाव परिणाम के दूसरे दिन भी पुलिस करती रही चौकसी

विधानसभा चुनाव परिणाम के दूसरे दिन भी कुर्था क्षेत्र में पुलिस की कड़ी चौकसी देखी गयी. कुर्था थानाध्यक्ष समीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शहर की सड़कों से लेकर गांवों की पगडंडियों तक सघन फ्लैग मार्च चलाया. हालांकि रविवार देर शाम आदर्श आचार संहिता समाप्त हो गयी, फिर भी पुलिस की चौकसी जारी रही.

By MINTU KUMAR | November 16, 2025 10:55 PM

कुर्था . विधानसभा चुनाव परिणाम के दूसरे दिन भी कुर्था क्षेत्र में पुलिस की कड़ी चौकसी देखी गयी. कुर्था थानाध्यक्ष समीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शहर की सड़कों से लेकर गांवों की पगडंडियों तक सघन फ्लैग मार्च चलाया. हालांकि रविवार देर शाम आदर्श आचार संहिता समाप्त हो गयी, फिर भी पुलिस की चौकसी जारी रही. सड़क पर बेतरतीब ढंग से बाइक चलाने वाले युवाओं को भी पुलिस द्वारा चेतावनी दी गयी. मतगणना के दिन कुर्था थाना और मानिकपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किसी भी राजनीतिक पार्टी द्वारा विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है