Jehanabad : घर में हथियार रखने की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी, कट्टा बरामद

कल्पा थाना पुलिस ने मंगलवार की देर शाम धुरिया में घर में हथियार रखने की सूचना पर छापेमारी की.

By MINTU KUMAR | October 22, 2025 10:44 PM

जहानाबाद. कल्पा थाना पुलिस ने मंगलवार की देर शाम धुरिया में घर में हथियार रखने की सूचना पर छापेमारी की. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी इस तलाशी के दौरान पुलिस को एक कट्टा और चार कारतूस मिले. हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही गृहस्वामी फरार हो गया. थानाध्यक्ष दद्दन प्रसाद ने बताया कि 21 अक्टूबर को उन्हें सूचना मिली कि धुरिया निवासी विकास कुमार अपने घर में अवैध हथियार छुपा कर रखा है. सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ धुरिया गांव पहुंचा. पुलिस को देखते ही विकास कुमार घर से निकलकर भाग गया. पुलिस ने घर की विधिवत तलाशी ली. तलाशी के क्रम में कमरे में बने रैक पर प्लास्टिक में लपेटा हुआ कट्टा और कारतूस बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हथियार बरामद होने के बाद आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर फरार अभियुक्त को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. विकास कुमार पूर्व में भी जेल जा चुका है और उस पर अवैध खनन, मारपीट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है