Jehanabad : पुलिस ने 770 ग्राम गांजे के साथ तस्कर को दबोचा

विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत कुर्था थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के कुर्था बस स्टैंड के समीप से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया.

By MINTU KUMAR | October 19, 2025 10:33 PM

कुर्था. विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत कुर्था थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के कुर्था बस स्टैंड के समीप से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया. इस संबंध में कुर्था थानाध्यक्ष समीर कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कुर्था बस स्टैंड के समीप से गांजा विक्रेता तिलक रजक के पुत्र शंकर रजक को 707 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया जिसे कागजी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी गयी. छापेमारी अभियान में कुर्था थानाध्यक्ष के अलावे एसआई चंद्रदेव महतो, अपर थानाध्यक्ष रिंकू कुमारी, एसआई रूपेश कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है