Jehanabad : ठगी के तीन आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ठगी के एक मामले में अरवल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. करपी थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी रवि कुमार रंजन, पिता अम्बिका शर्मा ने 9 जून को सदर थाना में शिकायत दर्ज करायी थी कि जब वे दोपहर करीब 2 बजे दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक अरवल से 75 हजार रुपये निकालकर बाहर निकले थे.

By MINTU KUMAR | July 12, 2025 11:14 PM

अरवल. ठगी के एक मामले में अरवल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. करपी थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी रवि कुमार रंजन, पिता अम्बिका शर्मा ने 9 जून को सदर थाना में शिकायत दर्ज करायी थी कि जब वे दोपहर करीब 2 बजे दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक अरवल से 75 हजार रुपये निकालकर बाहर निकले थे. दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें बातचीत में उलझाकर पूरी राशि की ठगी कर ली. इस मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. एसपी के निर्देश पर डीएसपी कृति कमल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान एवं गुप्त सूचना संकलन के आधार पर 11 जुलाई को बैदराबाद टीओपी के पास से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रवीण कुमार यादव पिता सुरेश यादव, अजित कुमार पिता हरदेव सिंह तथा रोहित कुमार पिता उपेंद्र राम, तीनों ग्राम पिपरा, थाना-रामकृष्ण नगर, जिला-पटना के निवासी हैं. प्रवीण कुमार के पास से एक होंडा कार, एक मोबाइल फोन और 19 हजार नकद बरामद किये गये. अजित कुमार के पास से एक की-पैड मोबाइल और 4 हजार रूपये तथा रोहित कुमार के पास से ओप्पो कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए अन्य संलिप्त व्यक्तियों और ठगी की राशि की शेष बरामदगी को लेकर आगे की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है