Jehanabad : पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह के पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

विशुनगंज थाना की पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. थानाध्यक्ष फूलचंद कुमार यादव ने बताया कि बराबर पहाड़ स्थित श्रावणी मेले से एक बाइक की चोरी कर चोर भाग रहा था जिसे वाहन जांच कर रही विशुनगंज थाने की पुलिस ने रुकवा कर जांच-पड़ताल किया तो चोर घबराकर बाइक छोड़ भागने लगा,

By MINTU KUMAR | August 9, 2025 11:01 PM

मखदुमपुर. विशुनगंज थाना की पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. थानाध्यक्ष फूलचंद कुमार यादव ने बताया कि बराबर पहाड़ स्थित श्रावणी मेले से एक बाइक की चोरी कर चोर भाग रहा था जिसे वाहन जांच कर रही विशुनगंज थाने की पुलिस ने रुकवा कर जांच-पड़ताल किया तो चोर घबराकर बाइक छोड़ भागने लगा, पुलिस को शक होने पर उसे दौड़ कर पकड़ा गया और उसकी तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान युवक के पास से एक मास्टर की, एक चाकू व पंच बॉक्सर सहित कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ जिसके बाद सख्ती से पूछताछ के दौरान युवक ने अपने अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़ किया, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने पांच लोगों की गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार लोगों में विवेक कुमार व अभिषेक कुमार बालिग है. बाकी तीन लोग नाबालिग हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी लोग गया जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद उनके पास से चार बाइक, एक लैपटॉप, एक मास्टर की, एक चाकू, एक पंच बॉक्सर सहित कई और सामान बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार बालिग दो लोगों को जेल भेजा गया है. बाकी तीन लोगों को जुवेनाइल कोर्ट भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है