Jehanabad : समाज में स्वच्छता व पर्यावरण सुरक्षा के प्रति युवाओं की भागीदारी जरूरी

डीएम सह अध्यक्ष, जिला गंगा समिति के निर्देश पर बिहार भारत स्काउट एंड गाइड कार्यालय में निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम, डॉ सूदर्शन कुमार की उपस्थिति में जिले की नदियों की स्वच्छता, संरक्षण एवं जल संवर्धन के विषय पर एक विस्तृत संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

By MINTU KUMAR | January 5, 2026 11:11 PM

जहानाबाद नगर. डीएम सह अध्यक्ष, जिला गंगा समिति के निर्देश पर बिहार भारत स्काउट एंड गाइड कार्यालय में निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम, डॉ सूदर्शन कुमार की उपस्थिति में जिले की नदियों की स्वच्छता, संरक्षण एवं जल संवर्धन के विषय पर एक विस्तृत संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का उद्देश्य जिले में प्रवाहित नदियों को स्वच्छ एवं संरक्षित रखने के लिए विद्यार्थियों एवं युवाओं को जागरूक करना तथा उन्हें सामाजिक सहभागिता के लिए प्रेरित करना रहा. कार्यक्रम में निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम (एनईपी) डॉ सूदर्शन कुमार एवं जिला परियोजना पदाधिकारी (डीपीओ), जिला गंगा समिति अमित कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही. दोनों वक्ताओं द्वारा नदियों के महत्व, उनके संरक्षण की आवश्यकता तथा जल संसाधनों के सतत उपयोग पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. वक्ताओं ने बताया कि नदियां न केवल जल का स्रोत हैं, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, जिनकी स्वच्छता एवं सुरक्षा हम सभी का सामूहिक दायित्व है. संगोष्ठी में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवकों ने भाग लिया. स्वयंसेवकों को विशेष रूप से नदी किनारे स्थित विद्यालयों की भूमिका, जल प्रदूषण के दुष्प्रभाव, प्लास्टिक एवं ठोस कचरे से नदियों को होने वाले नुकसान तथा स्वच्छता अभियान के माध्यम से जनजागरूकता फैलाने के तरीकों पर जानकारी दी गयी. साथ ही स्वयंसेवकों से अपील की गई कि वे अपने-अपने विद्यालयों एवं आसपास के क्षेत्रों में नदी स्वच्छता एवं जल संरक्षण से संबंधित गतिविधियों को नियमित रूप से संचालित करें. कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त, बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड हरिशंकर कुमार द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया. उन्होंने स्काउट-गाइड आंदोलन की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अनुशासन, सेवा भावना एवं सामाजिक जिम्मेदारी के माध्यम से युवा वर्ग पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभा सकता है. संगोष्ठी के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता श्री विभूति नारायण सिंह एवं उपस्थित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक द्वारा भी अपने विचार साझा किए गए. उन्होंने नदियों की स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता पर बल दिया तथा विद्यार्थियों को इस दिशा में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के अंत में विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा संगोष्ठी में उपस्थित सभी अतिथियों, वक्ताओं, स्काउट–गाइड स्वयंसेवकों एवं प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया गया. कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और उपस्थित स्वयंसेवकों ने नदी स्वच्छता एवं संरक्षण के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है