Jehanabad : परासी और महेंदिया पुलिस ने 40 लीटर शराब की बरामद, प्राथमिकी दर्ज
परासी पुलिस द्वारा शनिवार को थाना क्षेत्र के अमरा दियारे से 40 लीटर देसी शराब बरामद की है. इस संबंध में एक व्यक्ति के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
कलेर. परासी पुलिस द्वारा शनिवार को थाना क्षेत्र के अमरा दियारे से 40 लीटर देसी शराब बरामद की है. इस संबंध में एक व्यक्ति के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसकी जानकारी देते हुए परासी थानाध्यक्ष सिराज आलम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अमरा दियारे से अपने सिर पर शराब ला रहा है जिसके बाद पुलिस उस जगह पर छापेमारी करने पहुंच गई, पुलिस की भनक लगते ही वह व्यक्ति शराब फेंक कर भाग गया जिसके बाद शराब को बरामद कर लिया गया और उसकी पहचान कर ली गई. पुलिस की पहचान में वह व्यक्ति योगेश कुमार ग्राम लालटेन बिगहा थाना परासी पाया गया जिसके बाद उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ महेंदिया की पुलिस ने थाना क्षेत्र के उसरी नीमा से एक व्यक्ति के पास से चार लीटर देशी शराब बरामद किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि उसरी नीमा ग्राम निवासी विनय कुमार शराब का कारोबार करता है जिसके बाद पुलिस उसे उसरी बाजार से चार लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया. वह व्यक्ति अपने शर्ट में चार लीटर देसी महुआ शराब छुपा कर रखा था जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
