jehanabad news : प्रत्येक प्रखंड में कंप्यूटर शिक्षा की समुचित व्यवस्था हमारा लक्ष्य : मंटू पटेल

jehanabad news : सूचना एवं प्रावैधिकी मंत्री का हुआ अभिनंदन समारोह

By SHAILESH KUMAR | April 20, 2025 10:53 PM

जहानाबाद सदर. सिकरिया गांव में बिहार सरकार के सूचना एवं प्रावैधिकी मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू पटेल का समारोहपूर्वक अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों, युवाओं और जदयू कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. सभी ने मंत्री महोदय का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके द्वारा किए जा रहे जनहितकारी कार्यों की सराहना की. समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी श्रवण कुमार सिंह ने की. जबकि मंच का संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल ने किया. मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तकनीकी सशक्तीकरण को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा लक्ष्य है कि राज्य के प्रत्येक प्रखंड में कंप्यूटर शिक्षा की समुचित व्यवस्था हो, ताकि गांवों के बच्चे भी तकनीकी युग की मुख्यधारा से जुड़ सकें. उन्होंने आगे कहा कि सूचना तकनीक के बिना आज की दुनिया की कल्पना अधूरी है. बिहार सरकार ने डिजिटल साक्षरता को एक आंदोलन का रूप दे दिया है. हमारा प्रयास है कि ग्रामीण युवाओं को आइटी क्षेत्र में प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए. योजनाएं केवल कागज पर नहीं, धरातल पर भी दिखनी चाहिए और हम उसे साबित कर रहे हैं. प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल ने मंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बिहार सरकार तकनीक और विकास को गांव तक लाने में सफल रही है. यह नए बिहार की बुनियाद है, जहां हर युवा को अवसर और साधन मिलेगा. समारोह में जेपी सेनानी मृत्युंजय सिंह, युवा नेता दीपू किंग, केडी सिंह, राजकुमार सिंह, रोहित जयकार ने भी जनसमूह को संबोधित किया. सभी ने सरकार की नीतियों को जनता के अनुकूल बताया और मंत्री के प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है